सफेद जूते साफ करने का सबसे आसान तरीका ये रहा
सफेद जूते जल्दी गंदे हो जाते हैं और इन्हें साफ करना भी मुश्किल होता है
ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है, हम आपको सफेद जूते साफ करने के आसान तरीके बताने जा रहे हैं
जूते के किनारे को चमकाने के लिए आप डिटर्जेंट और टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं
इसके लिए एक कटोरी में बिना जेल वाला 2-3 चम्मच टूथपेस्ट लें
फिर इसमें एक चम्मच डिटर्जेंट डालकर मिक्स करें और पेस्ट बना लें
अब जूतों के किनारों को पानी की मदद से हल्का गीला करें और जो पेस्ट आपने बनाया है, उसको लगाकर फैलाएं
वहीं 10-15 मिनट इस पेस्ट को छोड़ने के बाद ब्रश की मदद से इसको रगड़ते हुए साफ करें
फिर कपड़ा गीला करके अच्छे से पोंछ लें या फिर धोकर धूप में सुखा लें