ऐसे मनाया जाने लगा अप्रैल फूल डे

इतिहासकारों का मानना है कि साल 1582 से अप्रैल फूल मनाया जाने लगा

इस दौरान फ्रांस ने जूलियन कैलेंडर से हटकर ग्रेगोरियन कैलेंडर का इस्तेमाल करना शुरू किया था

कुछ लोगों ने नए कैलेंडर को स्वीकार करने से इनकार कर पुराना कैलंडर को ही स्वीकारा

इन लोगों का मजाक बनाने के लिए ही अप्रैल फूल डे की शुरुआत हुई

एक समय था जब एप्रेल फूल डे को ‘ऑल फूल्स डे’ के नाम से जाना जाता था

अप्रैल फूल डे पर लोग एक दूसरे के साथ कई तरह के प्रैंक करने लगे थे

ये भी कहा जाता है कि अप्रैल फूल डे वसंत ऋतु के आने के जश्न का तरीका है

विकास और कनेक्टिविटी की राह पर भारत-मंगोलिया

चीन पर Donald Trump ने दिया हिला देने वाला बयान

Trump का सपना चकनाचूर, Maria Corina Machado को नोबेल शांति 2025 पुरस्कार

Webstories.prabhasakshi.com Home