फोन खोने या चोरी होने पर मदद करेगी Google की ये फ्री सर्विस

आजकल सबके पास महंगे-महंगे फोन है, जो गलती से खो जाए या चोरी हो जाए तो बड़ी परेशानी हो जाती है

फोन में हमारे कांटेक्ट, फोटो समेत कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारी होती है, ऐसे में चलिए आपको एक अच्छी ट्रिक बताते हैं

दरअसल, एंड्रॉयड डिवाइस में गूगल 'फाइंड माय डिवाइस' का फीचर देता है

इस फीचर के जरिए आप अपने गुम हुए या चोरी हुए फोन को ढूंढ सकते हैं, चलिए बताते हैं

अगर आप ने फाइंड माय डिवाइस में लॉगइन कर रखा है तो आपका चोरी या गुम हुए फोन तो नाम दर्ज करने के बाद गेट डॉयरेक्शन पर क्लिक करें

इसके बाद आपकी फोन की लोकेशन का पता लग जाएगा

इसके साथ ही आपको आईएमईआई नंबर की जानकारी भी दर्ज करनी होगी, ये नंबर आपके डिवाइस पर दिया गया होता है

फिर आपको गियर आइकन पर क्लिक करके आप आईएमईआई नंबर की डिटेल डिवाइस के ऑन होने की डेट के साथ हासिल कर सकते हैं

गर्मी में ओवरहीट हो सकता है आपका स्मार्टफोन, बचने के लिए आजमाएं ये टिप्स

US सरकार के AI Safety Board से बाहर एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग

रूम के लिए खरीदना है Smart TV? अमेजन पर मिल रहे बेस्ट ऑफर्स

Webstories.prabhasakshi.com Home