आटे का ये स्क्रब मिनटों में दूर कर देगा शरीर की टैनिंग

अच्छे स्किन केयर के लिए हमेशा मंहगे प्रोडेक्ट्स की जरूरत नहीं होती है

कई बार घर में रखी चीजों से भी बढ़िया स्किन केयर हो जाता है और त्वचा चमकने लगती है

ऐसी ही एक चीज है आटा, इससे आप होममेज बॉडी स्क्रब बनाकर अपनी त्वचा को दमका सकते हैं

इसे बनाने के लिए आपको एक कंटेनर में मक्की का आटा लेना है

फिर उसमें थोड़ा-सा दही डालना है, इसमें कुछ नींबू की बूदें डालनी है

इस मिश्रण को अच्छे मिक्स करके चेहरे पर लगाएं, करीब 15 मिनट बाद अपने चेहरे को साफ पानी से धोलें

हफ्ते में कम से कम दो बार आटे के इस स्क्रब को अपने चेहरे पर लगाएं

आप चाहें तो हाथ और पैरों पर भी आटे के इस स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं

World Sandwich Day । दुनिया के 8 सबसे बेहतरीन सैंडविच जो आपको जरूर चखने चाहिए

घर पर आसानी से बनाएं मलाईदार अफगानी चिकन समोसा

आलू से लेकर चीज-गार्लिक तक, मिनटों में बनाएं ये स्वादिष्ट स्नैक

Webstories.prabhasakshi.com Home