नए साल पर जश्न मनाने के लिए मशहूर हैं ये परंपराएं

स्पेन में नए साल की आधी रात को 12 अंगूर खाए जाते हैं, जो साल के महीनों का प्रतीक है

डेनमार्क में अपने घरों के दरवाज़ों पर पुरानी प्लेटें तोड़ी जाती है जो सौभाग्य का प्रतीक है

जापानी मंदिरों में 108 बार घंटियाँ बजाई जाती हैं, जो 108 सांसारिक इच्छाओं की शुद्धि का प्रतीक है

ब्राजील में नए साल की पूर्व संध्या पर सफेद कपड़े पहनते हैं जिससे शांति और समृद्धि आती है

Pic Credit - Unsplash

स्कॉटलैंड में नए साल पर जो व्यक्ति सबसे पहले आता है उसे व्हिस्की या ब्रेड गिफ्ट लाना होता है, जिसे ‘फर्स्ट-फ़ुटर’ कहते है

फिलिपिन्स में गोल चीजें धन और समृद्धि का प्रतीक होती है, यहां नए साल पर लोग पोल्का डॉट के कपड़े भी पहनते है

इक्वाडोर में बीते वर्ष की बदकिस्मती को दूर करने के लिए पुतला जलाते हैं जो नकारात्मक घटना का प्रतीक है

रूसी तेल खरीद को लेकर Peter Navarro ने फिर भारत पर साधा निशाना

America में सितंबर में क्यों मनाया जाता है Labor Day?

प्रधानमंत्री Narendra Modi की जापान यात्रा, टोक्यो में क्या हो रहा है?

Webstories.prabhasakshi.com Home