IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप कप्तान, जानें कौन है नंबर-1

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 कप्तानों की लिस्ट में तीन भारतीय हैं। 

पैट कमिंस

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कातिलाना गेंदबाजी करते हुए 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए। 

कमिंस ने एक धांसू कारनामा अंजाम दिया है। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कप्तानों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। वह बतौर कप्तान अब तक 27 मैचों में 31 विकेट ले चुके हैं। 

अनिल कुंबले

पैट कमिंस ने पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले को लिस्ट में चौथे पायदान पर धकेल दिया है। कुंबले ने आईपीएल में कप्तान के रूप में 36 मुकाबलों में 30 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने 2010 और 2011 में आरसीबी की कमान संभाली। 

आर अश्विन

धाकड़ स्पिनर आर अश्विन पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने 28 मैचों में 25 शिकार किए। अश्विन ने आईपीएल 2018-19 में किंग्स इलेवन पंजाब किंग्स की कप्तानी की। वह फिलहाल चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं, जिसकी बागडोर एमएस धोनी के पास है। 

शेन वॉर्न 

IPL में कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड शेन वॉर्न के नाम दर्ज है। वॉर्न ने 55 मुकाबले में 57 विकेट झटके। उन्होंने 2008 से 2011 तक RR की कप्तानी की। उनकी अगुवाई में राजस्थान ने आईपीएल के पहले सीजन का खिताब जीता था। 

हार्दिक पंड्या

वॉर्न के बाद स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का नंबर पर है। पंड्या आईपीएल में बतौर कप्तान 55 मैचों में 35 विकेट ले चुके हैं। वह फिलहाल मुंबई इंडियंस की बागडोर संभाल रहे हैं। पंड्या ने इससे पहले गुजरात टाइटंस की कप्तानी की और एक बार ट्रॉफी जीती। 

T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान

Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ जीत में ये खिलाड़ी बने सिकंदरpic-@BCCI

Happy Birthday Surya kumar Yadav: 35 बरस के हुए सूर्या, जानें ये 5 लाजवाब रिकॉर्ड

Webstories.prabhasakshi.com Home