Kitchen Hacks । कुकिंग को आसान बना देंगी ये टिप्स
खाना बनाने के शौकीन हैं तो आप इन टिप्स को अपनाकर कुकिंग को आसान बना सकते है
माइक्रोवेव-सेफ बाउल में अंडे, थोड़ा दूध और मसाला डालकर फेंटें और फिर आप 30 सेकंड के अंतराल पर माइक्रोवेव करें
पोच एग के लिए, एक कप पानी में अंडा फोड़े, कप को माइक्रोवेव-सेफ प्लेट से ढक दें और लगभग 1 मिनट के लिए हाई माइक्रोवेव करें
सेकंड्स में पैनकेक बनाने के लिए बैटर को एक साफ स्क्वीज बोतल में डालें और फिर बैटर को गर्म तवे पर स्क्वीज करें
इससे आपको हर बार एकदम गोल पैनकेक मिलेंगे और आप इससे अलग-अलग शेप के पेनकेक बना सकते हैं
केक में नमी बनाए रखने के लिए इसके आस पास ताजी ब्रेड का एक स्लाइस रखें और फिर इसे प्लास्टिक रैप से ढक दें
शेफ वाला बड़ा चाकू लें और फिर इसके नीचे लहसुन की एक कली रख दें
अब हाथों से जोर से चाकू पर प्रेशर बनाए, इससे लहसुन का छिलका ढीला हो जाता है, जिससे इसे निकालना आसान हो जाता है