Champions Trophy में टीम इंडिया के मौजूदा बल्लेबाज जिन्होंने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

आईसीसी के सबसे बड़े इवेंट में से एक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का अगला सीजन फरवरी में होने जा रहा है। 

पाकिस्तान की मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल के तहत होने वाले इस टूर्नामेंट में 8 टीमें शिरकत कनरे जा रही है। जिसमें टीम इंडिया को प्रबल दावेदार माना जा रहा है। 


वहीं इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया को प्रबल दावेदार माना जा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के पास इस वक्त एक से एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं जिन्होंने कमाल काप्रदर्शन किया है। 

भारतीय टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जो पहले चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले चुके हैं। अभी भी ये तीन खिलाड़ी टीम इंडिया में हैं जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। 

3. हार्दिक पंड्या

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पिछले काफी समय से टीम की वनडे टीम से दूर हैं। हालांकि, इस ऑलराउंडर का चैंपियंस ट्रॉफी में रिकॉर्ड ठीक-ठाक है। उन्होंने 2017 की ट्रॉफी में 5 मैचों की 3 पारियों में 105 रन बनाए थे, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 76 रन रहा

2. रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस वक्त टेस्ट क्रिकेट में अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। रोहित की टेस्ट फॉर्म खराब है, लेकिन वनडे क्रिकेट में वह बड़े बल्लेबाज हैं। रोहित ने अपने पूरे वनडे करियर में कमाल के रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। 

रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी में 10 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 53.44 की औसत से 481 रन बनाए हैं। इस दौरान वो 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाने में सफल रहे। 


1. विराट कोहली

विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए भारत केलिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 13 मैचों में 88.16 की औसत से 529 रन बनाए जिसमें उन्होंने कोई शतक नहीं लगाया। 

Champions Trophy 2025: किस टीम के नाम सबसे ज्यादा चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड

Yuzvendra Chahal इनकम टैक्स विभाग में इंस्पेक्टर भी हैं, चहल-धनश्री की खूबसूरत तस्वीरें

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

Webstories.prabhasakshi.com Home