Asia Cup के पिछले सीजन के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

एशिया कप 2025 का आगाज अगले महीने 9 सितंबर से यूएई में होने जा रहा है। इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। 

वहीं टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से यूएई के खिलाफ दुबई में करेगी। 

एशिया कप का आखिरी एडिशन 2023 में खेला गया था जिसमें भारत ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर 8वीं बार खिताब अपने नाम किया था। 

वनडे फॉर्मेट में पिछले एशिया कप के टॉप स्कोरर कौन-कौन हैं आइए जान लेते हैं। 

शुभमन गिल

पिछले एशिया कप के टॉप स्कोरर शुभमन गिल हैं। गिल ने 6मैच में 75.50 की औसत से 302 र बनाए थे। 

कुसल मेंडिस

श्रीलंकाई खिलाड़ी कुसल मेंडिस लिस्ट में दूसे स्थान पर हैं। मेंडिस ने 6 मैच में 45.00 की औसत से 270 रन बनाए थे। 

सदीरा समरविक्रमा

श्रीलंका के सदीरा समरविक्रमा लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। सदीरा ने 6 मैच में 35.83 की औसत से 215 रन बनाए थे। 

बाबर आजम

पाकिस्तान के बाबर आजम लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। बाबर ने 5 मैच में 51.75 की औसत से 207 रन अपने नाम किए थे। 

मोहम्मद रिजवान

पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने 5 मैच की चार पारी में 97.50 की औसत से195 रन बनाए थे।

रोहित शर्मा

वहीं रोहित शर्मा ने 6 मैच की पांच पारी में 48.50 की औसत से 194 रन बनाए थे। 

नजमुल हुसैन शांतो

बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शांतो ने 2 मैच में 96.50 की औसत से 193 रन बनाए थे। 

इफ्तिखार अहमद

पाकिस्तान के इफ्तिखार अहमद लिस्ट में आठवें स्थान पर हैं। अहमद ने 5 मैच की तीन पारी में 89.50 की औसत से 179 रन बनाए थे। 

Asia Cup इतिहास के ये अटूट रिकॉर्ड जिन्हें कोई नहीं तोड़ पाया

Hockey Asia Cup 2025: इस टीम ने सबसे ज्यादा बार जीता है खिताब, जानें भारत का हाल

Asia Cup 2025: एशिया कप के इतिहास में इन खिलाड़ियों के नाम हैं सबसे ज्यादा Sixes

Webstories.prabhasakshi.com Home