इन प्लेयर्स के नाम बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के
क्रिकेट में किसी बल्लेबाज को बड़ा शॉट लगाते हुए देखना हमेशा दर्शकों में काफी रोमांच पैदा करता है।
मैदान पर छक्का लगाकर रन बटोरना काफी रोमांचक के साथ जोखिम भरा भी होता है। वहीं ये रोमांच तब और ज्यादा हो जाता है जब बतौर कप्तान ये काम किया जाए।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की गिनती दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में होती है। रोहित शर्मा क्रिकेट जगत में हिटमैन के नाम से भी जाने जाते हैं।
हाल ही में रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में एक खास उपलब्धि हासिल की।
रोहित ने बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 250 छक्के अपने नााम कर लिए। जानें इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान रोहित शर्मा से पीछे कौन हैं।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। उन्होंने बतौर कप्तान कुल 233 बार गेंद को सीधा बाउंड्री पार पहुंचाया है।
पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 211 छक्के जड़े थे।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपने इंटरनेशनल करियर में बतौर कप्तान कुल 171 छक्के जड़े हैं।
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने बतौर कप्तान 140 पारी में 170 छक्के अपने नाम किए थे।