IPL में सबसे ज्यादा मैच हारने वाले खिलाड़ी, देखें लिस्ट

आईपीएल का 18वां सीजन खेला जा रहा है। अभी तक इसके 17 मुकाबले खेले जा चुके हैं। 

इस सीजन में अभी तक कुछ खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं तो कुछ अपनी फॉर्म तलाश रहे हैं। 

वहीं आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा मैच हारने वाले टॉप-5 प्लेयर की लिस्ट में रोहित शर्मा और एमएस धोनी जैसे दिग्गज हैं। जबकि विराट कोहली जैसा हाल किसी खिलाड़ी का नहीं हुआ। 

विराट कोहली

आईपीएल इतिहास में विराट कोहली के नाम बतौर खिलाड़ी सबसे ज्यादा मैच हारने का रिकॉर्ड है। कोहली ने अब तक 255 मैचों में 125 बार हार देखी है। वह 2008 में आईपीएल की शुरुआत से आरसीबी के साथ हैं। 

दिनेश कार्तिक

इस लिस्ट में दिनेश कार्तिक दूसरे नंबर पर हैं। कार्तिक ने आईपीएल में 257 मैच खेले और 125 बार हार देखी है। वह मौजूदा समय में आरसीबी के मेंटोर हैं। 

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने आईपीएल में 260 मैच खेलने के बाद 123 में हार झेली है। वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं। रोहित भी 2008 से आईपीएल खेल रहे हैं। 

एमएस धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज एमएस धोनी चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने बतौर प्लेयर अभी तक 267 आईपीएल मैचों में 112 बार हार देखी है। 43 वर्षीय धोनी भी आईपीएल की शुरुआत से ही खेल रहे हैं।


शिखर धवन

जबकि इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर शिखर धवन हैं। जिन्होंने 222 मैच खेले और 108 में हार देखी। फिलहाल धवन ने क्रिकेट से सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। जबकि आईपीएल 2025 में वह अनसोल्ड रहे थे।

Asia Cup 2025 में टीम इंडिया में नंबर 3 के लिए इन खिलाड़ियों के बीच घमासान

Asia Cup इतिहास के ये अटूट रिकॉर्ड जिन्हें कोई नहीं तोड़ पाया

Hockey Asia Cup 2025: इस टीम ने सबसे ज्यादा बार जीता है खिताब, जानें भारत का हाल

Webstories.prabhasakshi.com Home