चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ी, देखें लिस्ट

19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने जा रहा। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 

वहीं इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान करेगा जबकि टीम इंडिया के सभी मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेले जाएंगे।

भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में सबसे तेज सेंचुरी ठोकने का रिकॉर्ड दर्ज है। 

लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के पू्र्व क्रिकेटर तिलकरत्ने दिलशान हैं। उन्होंने सेंचुरियन में 2009 चैंपिंयस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध 89 गेंदों में शतक जमाया था। 

इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्कस ट्रेस्कोथिक ने 2002 में जिम्बाब्वे के खिलाप 89 गेंदों में सैकड़ां पूरा किया था। उन्होंने कोलंबो के मैदान पर 102 गेंदों में 119 रन जुटाए थे। जिसमें 11 चौके और दो सिक्स शामिल हैं। 

इंग्लैंड के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफी चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने 2004 चैंपियंस ट्रॉफी में श्रीलंका के सामने 89 गेंदों में जड़ा था। फ्लिंटॉफ ने साउथेम्प्टन के स्टेडियम में 91 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों के दम पर 104 रन की पारी खेली। 


साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जैक्स कैलिस ने 1998 में श्रीलंका के खिलाफ 91 गेंदों में सेंचुरी पूरी की थी। उन्होंने ढाका के मेदान पर 100 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 113 रन बनाए थे। 

इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर सबसे फिसड्डी हैं। वह 95 गेदों में शतक ठोककर छठे स्थान पर हैं। उन्होंने 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के लिए खिलाफ 128 गेंदों में 141 रनों की पारी खेली। 

T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान

Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ जीत में ये खिलाड़ी बने सिकंदरpic-@BCCI

Happy Birthday Surya kumar Yadav: 35 बरस के हुए सूर्या, जानें ये 5 लाजवाब रिकॉर्ड

Webstories.prabhasakshi.com Home