हमेशा ट्रेंड में रहते हैं ये Lipstick Shades
कुछ लिपस्टिक शेड्स कभी भी स्टाइल से बाहर नहीं होते और ये शेड्स समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं
आजकल ब्राउन लिपस्टिक का रंग सबसे ज़्यादा ट्रेंडिंग कलर है, जो हर लड़की के चेहरे पर सूट करता है
ब्राउन लिपस्टिक को ऑफिस से लेकर कैजुअल और यहां तक कि पार्टियों में भी लगाया जा सकता है
अगर आपकी स्किन टोन फेयर है तो आपको वाइन कलर की लिपस्टिक जरूर ट्राई करनी चाहिए
आप ऑफिस के साथ-साथ कैजुअल लुक के लिए भी न्यूड लिपस्टिक ट्राई कर सकती हैं
गाजरी या कोरल रेड लिपस्टिक शेड्स बेहद खूबसूरत लगते हैं
पिंक शेड्स हर किसी को पसंद होते हैं क्योंकि यह एक सदाबहार लिपस्टिक शेड है
एथनिक लुक के साथ पिंक लिपस्टिक बेहद खूबसूरत लगती है