कान्स 2025 में भारतीयों के 8 सबसे अलग लुक
जान्हवी कपूर ने कान्स में डेब्यू किया और मां श्रीदेवी से प्रेरित तरुण तहिलियानी का एक बड़ा गाउन पहना
फैशन इन्फ्लुएंसर नैन्सी त्यागी ने बेज आउटफिट पहना, जिसे उन्होंने डिज़ाइन किया और सिला है
Pic Credit - nancytyagi___
ईशान खट्टर ने गौरव गुप्ता का मैरून वेलवेट आउटफिट पहना था, जो फिल्म होमबाउंड के प्रीमियर के लिए कान्स पहुंचे
फैशन इन्फ्लुएंसर साक्षी सिंदवानी को कान्स में परेशान होना पड़ा क्योंकि उनका गाउन अंत समय में खो गया था
मासूम मीनावाला ने कान्स में अपनी लगातार छठी उपस्थिति दर्ज कराई और भारतीय फैशन को वैश्विक बनाने पर फोकस किया
राहुल मिश्रा द्वारा डिजाइन किए गए ऑम्ब्रे बॉडीकॉन गाउन में अदिति राव हैदरी ने रेड कार्पेट पर वॉक किया
उर्वशी रौतेला को कान्स में अपनी दूसरी रेड कार्पेट प्रेजेंस में मालफंक्शन का सामना करना पड़ा