ये भारतीय क्रिकेटर जो बिजनेस के कारण विवादों में रहे, देखें लिस्ट
दुनिया भर में क्रिकेट के कई फैंस हैं। वहीं भारत में क्रिकेट एक धर्म है, जिसके लाखों चाहने वाले हैं।
वहीं भारत में क्रिकेट में काफी पैसा है। खिलाड़ियों को मिलने वाले पैसों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। इंडियन प्रीमियर लीग के आने के बाद से क्रिकेटर्स की कमाई में बहुत ज्यादा इजाफा हुआ है।
कुछ क्रिकेटर्स को अपना बिजनेस भी करते हैं। लेकिन इसी बिजनेस के कारण ये क्रिकेटर्स कई विवादों में भी फंसते हैं।
एमएस धोनी
इस लिस्ट में पहले नंबर पर एमएस धोनी हैं। जो 2019 में रियल एस्टेट कंपनी आम्रपाली ग्रुप के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज हुई थी। इस ग्रुप पर ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगा था। इस कंपनी ने धोनी को अपने हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया था।
विराट कोहली
मौजूदा समय में विराट कोहली एक बेहतरीन खिलाड़ी तो है हीं साथ ही वो कई कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर भी हैं। वहीं हाल ही में कोहली पर बेंगलुरु स्थित उनके वन8 कम्यून पब को लेककर विवाद खड़े हुए थे। इस पब पर बिना अनुमति के ही और बिना एनओसी के ही चल रहे होने के आरोप थे।
हार्दिक और क्रुणाल पंड्या
अप्रैल 2024 में हार्दिक और क्रुणाल पंड्या ने अपने चचेरे भाई वैभव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। रिपोर्ट् के अनुसार 2021 में उन्होंने वैभव के साथ मिलकर एक बिजनेस की शुरुआत की थी।
रॉबिन उथप्पा
पूर्व भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा के खिलाफ हाल ही में पीएफ घोटाले को लेकर अरेस्ट वारंट जारी किया गया है। उथप्पा पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने अपने कपड़ों के व्यापार में काम कर रहे लोगों की सैलरी से पैसे काटने के बाद उनके पीएफ अकाउंट में उसे जमा नहीं करवाया है।
आकाश चोपड़ा
पिछले साल नवंबर में आकाश चोपड़ा ने 57 लाख रुपये का फ्रॉड होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अपनी शिकायत में उन्होंने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सदस्य के बेटे और सिंकदराबाद में स्पोर्ट्स शूज की दुकान के मालिक का नाम लिया था।