ओलंपिक्स में पहले होते थे ये खेल भी

पेरिस में इन दिनों ओलंपिक्स खेल खेले जा रहे हैं जिसमें 32 खेलों की प्रतिस्पर्धा हो रही है

मगर कुछ खेल ऐसे भी हैं जिन्हें अब ओलंपिक्स का हिस्सा नहीं माना जाता है मगर पहले ये इसमें शामिल थे

इसमें जीवित कबूतर शूटिंग (1900) शामिल है, जिसमें जीवित कबूतरों को मारना होता था

हॉट एयर बलूनिंग ये ऐसा इवेंट था जिसमें कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था

टग ऑफ वॉर को पांच बार ओलंपिक में शामिल किया गया था मगर 1908 में इसे लेकर एक विवाद हुआ था

दूरी के लिए डुबकी (1904-1908) ऐसा खेल था जिसमें खिलाड़ी को पानी में डुबकी लगानी होती थी और बिना शरीर को हिलाए पानी में रहना होता था...

....इस प्रतियोगिता में कुछ समय बाद रेफरी विजेता की घोषणा नियमों के अनुसार करता था

दौड़ते हिरणों को मारने की प्रतियोगिता में जीवित हिरण नहीं होते थे, मगर खिलाड़ियों को पटरी पर लगे लकड़ी के हिरण को चार सेकेंड में मारना होता था

Pakistan-Saudi Arabia की डील पर क्या बोला भारत?

भारत के दोस्त South Africa ने निकाल दी Donald Trump की हेकड़ी

Charlie Kirk ने पाकिस्तान को क्यों कहा था चालाक?

Webstories.prabhasakshi.com Home