ओलंपिक्स में पहले होते थे ये खेल भी

पेरिस में इन दिनों ओलंपिक्स खेल खेले जा रहे हैं जिसमें 32 खेलों की प्रतिस्पर्धा हो रही है

मगर कुछ खेल ऐसे भी हैं जिन्हें अब ओलंपिक्स का हिस्सा नहीं माना जाता है मगर पहले ये इसमें शामिल थे

इसमें जीवित कबूतर शूटिंग (1900) शामिल है, जिसमें जीवित कबूतरों को मारना होता था

हॉट एयर बलूनिंग ये ऐसा इवेंट था जिसमें कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था

टग ऑफ वॉर को पांच बार ओलंपिक में शामिल किया गया था मगर 1908 में इसे लेकर एक विवाद हुआ था

दूरी के लिए डुबकी (1904-1908) ऐसा खेल था जिसमें खिलाड़ी को पानी में डुबकी लगानी होती थी और बिना शरीर को हिलाए पानी में रहना होता था...

....इस प्रतियोगिता में कुछ समय बाद रेफरी विजेता की घोषणा नियमों के अनुसार करता था

दौड़ते हिरणों को मारने की प्रतियोगिता में जीवित हिरण नहीं होते थे, मगर खिलाड़ियों को पटरी पर लगे लकड़ी के हिरण को चार सेकेंड में मारना होता था

जेफ बेजोस की अंतरिक्ष कंपनी ने रॉकेट का प्रक्षेपण अंत समय में टाला

बांग्लादेश-भारत सीमा पर तनाव के बीच बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त तलब

होने वाली है ट्रंप और पुतिन की मुलाकात, तैयार हो रहा शेड्यूल

Webstories.prabhasakshi.com Home