IPL में सबसे ज्यादा प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमें, जानें कौन है टॉप पर?

आईपीएल 2025 में तीन टीमों का प्लेऑफ का टिकट कंफर्म हो गया है। पंजाब किंग्स, आरसीबी और गुजरात टाइटंस ने अभी तक प्लेऑफ में जगह पक्की की है।

उन 5 टीमों के बारे में बताते हैं, जो आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार प्लेऑफ में पहुंचीं। 

चेन्नई सुपर किंग्स

CSK लिस्ट में टॉप पर है। आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार प्लेऑफ में पहुंचने का रिकॉर्ड सीएसके के नाम दर्ज है। वह 12 बार प्लेऑफ में जगह बना चुकी है। पांच बार की चैंपियन चेन्नई का IPL 2025 में प्रदर्शन निराशाजनक रहा। 

मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल प्लेऑफ में 10 बार एंट्री की है। पांच बार की चैंपियन MI मौजूदा सीजन में भी प्लेऑफ में पहुंचने की दावेदार है। उसके 14 अंक हैं। 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एमआई की बराबरी कर ली है। आरसीबी ने 10वीं बार प्लेऑफ में जगह बनाई है। आरसीबी ने 17 अंकों के साथ अगले चरण में एंट्री की है। फिलहाल आरसीबी ने अभी तक एक भी खिताब नहीं जीता। 


कोलकाता नाइट राइडर्स

KKR इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है। केकेआर 8 बार प्लेऑफ में पहुंची है। हालांकि, IPL 2025 में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी और प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। KKR ने तीन बार खिताब जीता है।

सनराइजर्स हैदराबाद

फेहरिस्त में पांचवां नंबर सनराइजर्स हैदराबाद का है। एसआरएच ने 8 बार प्लेऑफ में जगह बनाई। लेकिन हैदराबाद टीम मौजूदा सीजन में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। एसआरएच ने एक आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है। 

एक IPL सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली जोड़ियां

T20 में सबसे तेज 8 हजार रन पूरे करने वाले खिलाड़ी

90 मीटर दूर भाला फेंकने पर भी Neeraj Chopra को नहीं मिला मेडल?

Webstories.prabhasakshi.com Home