IPL 2025: ये खिलाड़ी हैं Purple Cap के दावेदार

आईपीएल 2025 में 29 मई से प्लेऑफ की भिड़ंत होगी। टूर्नामेंट में जहां टीमों के बीच खिताब को लेकर रेस दिलचस्प होगी वहीं दूसरी तरफ पर्पल कैप की भी भिड़ंत में खिलाड़ियों के बीच देखी जाएगी।

फिलहाल, अभी तक खेले गए 70 मैचों के बाद पर्पल कैप चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद के पास रही जिन्होंने 24 विकेट चटकाए। लेकिन सीएसके प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई तो नूर अहमद इस रेस से बाहर हो गए हैं। 

अब इस लिस्ट में पंजाब किंग्स, आरसीबी, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीमें हैं जो प्लेऑफ में भिडे़ंगी और उनके गेंदबाजों के पास अभी भी नंबर-1 बनने का मौका है। 

प्रसिद्ध कृष्णा

गुजरात टाइटंस के प्रसिद्ध कृष्णा 23 विकेट के साथ इस भिड़ंत में दूसरे नंबर पर है प्रसिद्ध कृष्णा नूर अहमद से महज एक विकेट ही दूर हैं।

ट्रेंट बोल्ट

मुंबई इंडियंस के ट्रेंट बोल्ट ने इस सीजन में बल्लेबाजों को अपना रौद्र रूप दिखाया है। पावरप्ले में उनका ऐसा जादू चला कि उन्होंने बल्लेबाजों को अपनी उंगलियों पर नचाया है। वह टॉप पर बैठे नूर अहमद से महज 5 विकेट दूर हैं। 

जोश हेजलवुड

वहीं आरसीबी के जोश हेजलवुड ने चोटिल होने के कारण बीच में कुछ मुकाबले मिस किए थे। इसके बावजूद भी वह पर्पल कैप की रेस में चौथे नंबर पर बने हुए हैं। उन्होंने 10 मैचों में कुल 18 विकेट झटके हैं।

अर्शदीप सिंह

पंजाब किंग्स के सबसे सफल गेंदबाज इस सीजन अर्शदीप सिंह रहे हैं, जिन्होंने 14 मैचों में 18 शिकार किए हैं। अर्शदीप पावरप्ले के अलावा डेथ ओवर में भी अपनी बेहतरीन यॉर्कर से बल्लेबाजों को गच्चा दे रहे हैं। @IPLX

जसप्रीत बुमराह

MI के जसप्रीत बुमराह 17 विकेट के साथ इस समय 7वें पायदान पर हैं। चोट के कारण वह सीजन के शुरुआती 4 मैच से बाहर ते। हालांकि, बुमराह अब पूरानी वाली लय में दिखे।

रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन, Deepti Sharma ने भारत के विश्व कप सपने को किया साकार

ODI में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार के जिम्मेदार ये खिलाड़ी

Webstories.prabhasakshi.com Home