वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 ओपनर बल्लेबाज
वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 ओपनर की लिस्ट में रोहित शर्मा ने एंट्री कर ली है।
वहीं रोहित शर्मा ने इस कड़ी में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का रिकॉर्ड खतरने में डाल दिया है।
सचिन तेंदुलकर
वनडे इतिहास में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं। उन्होंने 340 पारियों में 15310 रन जोड़े। उन्होंने अपने करियर में 463 वनडे मैचों में 18426 रन बनाए।
क्रिस गेल
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल हैं। गेल ने बतौर ओपनर 274 पारियों में 10179 रन बनाए। उन्होंने कुल 301 वनडे में 10480 रन जोड़े।
एडम गिलक्रिस्ट
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खतरनाक विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने 9200 रन जुटाए। 250 पारियों में उन्होंने ये आंकड़ा छुआ। गिलक्रिस्ट ने कुल 287 वनडे मुकाबलों में 9619 रन बनाए।
रोहित शर्मा
इस लिस्ट में पांच पायदान पर पूर्व कप्तान और टीम इंडिया के मौजूदा ओपनर रोहित शर्मा हैं। उन्होंने अभी तक 185 पारियों में 9146 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने सौरव गांगुली का रिकॉर्ड खतरे में डाल दिया।
रोहित ने पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे में 14 गेंदों में 8 रन बनाए। वह महज एक रन से गांगुली को पछाड़ने से चूक गए। गांगुली ने वनडे में बतौर ओपनर 236 पारियों में 9146 रन जोड़े।