Adelaide में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में 23 अक्तूबर को खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। 

भारतीय टीम अब सीरीज में बराबरी हासिल करने की फिराक में होगी। वहीं एडिलेड में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले टॉप 5 भारतीय कौन हैं?

एमएस धोनी

एडिलेड ओवल में भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम दर्ज है। पूर्व भारतीय कप्तान धोनी ने यहां 6 वनडे मैचों में 262 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतकीय पारियां हैं। 

विराट कोहली

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हैं। उन्होंने एडिलेड में 4 मैचों में 61.00 के औसत से 244 रन जोड़े हैं। उन्होंने यहां दो शतक लगाए। 

विराट कोहली को धोनी से नंबर-1 की गद्दी छीनने के लिए सिर्फ 19 रनों की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में शून्य पर आउट होने वाले कोहली गुरुवार को एडिलेड में धमाल मचाने की फिराक में होंगे। 


गौतम गंभीर

पूर्व सलामी बल्लेबाज और भारतीय टीम के मौजूद हेड कोच गौतम गंभीर सूची में तीसरे पायदान पर हैं। उन्होंने एडिलेड में चार वनडे मुकाबलों में 232 रन जुटाए हैं। जिसमें 58.00 का औसत रहा। गंभीर ने यहां दो अर्धशतकीय पारियां खेलीं। 

मोहम्मद अजहरुद्दीन

पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपने करियर में एडिलेड ओवल में पांच वनडे मैच खेले। उन्होंने इस दौरान 64.66 के औसत से 194 रन जुटाए। अजहरुद्दीन के बल्ले से दो अर्धशतक निकले। 

सचिन तेंदुलकर

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर लिस्ट में फिसड्डी हैं। वह 162 रनों के साथ पांचवें नंबर पर हैं। सचिन ने एडिलेड में 8 वनडे मुकाबले खेले, जिसमें 20.25 का औसत रहा। उन्होंने यहां कभी अर्धशतक नहीं लगाया। 

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 ओपनर बल्लेबाज

वनडे क्रिकेट में विराट कोहली के नाम इतने हजार रन

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी

Webstories.prabhasakshi.com Home