pic-@BCCI
एशिया कप 2025 में भारतीय टीम बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लगातार दूसरी जीत अपने नाम कर चुकी है। पहले यूएई और फिर पाकिस्तान को भारत ने हराया है। Pic-@BCCI
रविवार को भारत ने पाकिस्तान को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 7 विकेट से धूल चटाई है। इसके साथ ही टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर काबिज है। Pic-@BCCI
वहीं भारत की इस जीत में कप्तान सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव से लेकर अभिषेक शर्मा तक कई खिलाड़ियों का अहम योगदान है। यहां देखें भारत को जीत दिलाने वाले 5 हीरो... Pic-@BCCI
कुलदीप यादव
भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। और पाकिस्तान को बड़ा स्कोर बनाने से रोका।
अभिषेक शर्मा
128 रन का पीछा करते हुए टीम इंडिया के लिए बेहतरीन शुरुआत अभिषेक शर्मा ने ही दिलाई। उन्होंने 13 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 31 रन बनाए। pic-@BCCI
सूर्यकुमार यादव
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी की जिम्मेदारी तो बखूबी निभाई। साथ ही बतौर बल्लेबाज भी उन्होंने गजब किया। इस दौरान सूर्या ने 37 गेंदों में नाबाद 47 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। pic-@BCCI
तिलक वर्मा
पाकिस्तान के खिलाफ तिलक वर्मा ने 31 गेंद में 31 रन बनाए और भारत को लक्ष्य के नजदीक ले गए। उनकी पारी में 2 चौके और एक छक्का शामिल है। तिलक का पाकिस्तान के खिलाफ सीनियर लेवल पर ये पहला मुकाबला था। pic-@BCCI
जसप्रीत बुमराह
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ 4 ओवर में 28 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। जबकि अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 18 रन देकर दो सफलता हासिल की। इसके अलावा हार्दिक और वरुण को 1-1 विकेट मिला। pic-@BCCI