वो भारतीय गेंदबाज जिन्होंने टी20 में खोला है पंजा 

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। जहां दोनों टीमों के बीच अभी तक तीन टी20 खेले जा चुके हैं। इनमें भारत ने दो तो इंग्लैंड ने एक मुकाबला अपने नाम किया है।

इस सीरीज में भारत के गेंदबाजों की तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।

@BCCI

वहीं राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट हॉल अपने नाम किए। 

वरुण ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। वरुण भारत की तरफ से 5वें ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने 5 विकेट हॉल प्राप्त किया। 

वरुण चक्रवर्ती ये कारनामा दो बार कर चुके हैं। इससे पहले उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 17 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे। 

वहीं भुवनेश्वर कुमार भारत के पहले ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक से ज्यादा बार 5 विकेट हॉल लिया है। 

भुवी ने पहली बार 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 24 रन देकर पांच विकेट हासिल किया था। और फिर 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ चार रन देकर 5 विकेट हॉल लिया था। 


इस लिस्ट में तीसरा नाम कुलदीप यादव का है। जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में एक से ज्यादा बार 5 विकेट हॉल लिया है। 

कुलदीप ने पहली बार जुलाई 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ 24 रन देकर पांच विकेट लिए थे और फिर 2023 में जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ये कारनामा किया था। 

इस लिस्ट में चौथा नाम युजवेंद्र चहल का है। उन्होंने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ ये कारनामा किया था। 

@ICC

दीपक चाहर भी इस लिस्ट में हैं। जिन्होंने 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मैच में 5 विकेट हॉल प्राप्त किया था। 

@ICC

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ी, देखें लिस्ट

IND vs ENG दूसरे वनडे से पहले लग गया बैन, जानें पूरी जानकारी

Champions Trophy के इतिहास में किस भारतीय बल्लेबाज ने बनाए सबसे ज्यादा रन

Webstories.prabhasakshi.com Home