इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म हो गई है। इस सीरीज का आखिरी मैच ओवल में खेला गया। जिसमें भारत को 6 रन से ऐतिहासिक जीत मिली। 

वहीं एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत खेली गई ये सीरीज दोनों टीमों के बीच 2-2 से बराबर रही। जीत का श्रेय मोहम्मद सिराज एंड कंपनी को जाता है जिन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की। 

वहीं सिराज ने पंजा खोला और उन्होंने इंग्लैंड की पारी का अंतिम विकेट भी अपने नाम किया। सिराज ने इस पूरी सीरीज में 23 विकेट अपने नाम किए। 

वहीं आज इस खास रिपोर्ट में 5 भारतीय गेंदबाजों का जिक्र किया गया है जिन्होंने इंग्लैंड में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। 

मोहम्मद शमी

शमी का चयन इस बार इंग्लैंड दौरे के लिए नहीं हुआ। लेकिन शमी के नाम इंग्लैंड में खेले गए 14 टेस्ट की 25 पारियों में 42 विकेट दर्ज हैं। वह इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। 

कपिल देव

वहीं पूर्व महान कप्तान कपिल देव भी इस लिस्ट में हैं। कपिल देव ने इंग्लैंड में 13 टेस्ट की 22 पारियों में 43 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा उन्होंने दो बार पारी में 5 विकेट भी झटके। 

मोहम्मद सिराज

सिराज ने इस लिस्ट में तीसरा स्थान पर कब्जा किया है। सिराज ने अभी तक इंग्लैंड में 11 टेस्ट की 20 पारियों में 46 विकेट झटके हैं। उनके नाम दो बार पारी में 5 विकेट भी दर्ज हैं। 

इशांत शर्मा

वहीं इशांत शर्मा ने इंग्लैंड में टेस्ट विकेटों का अर्धशतक पूरा किया है। इशांत ने 15 मैचों की 24 पारियों में 51 विकेट झटके हैं। उन्होंने भी दो बार 5 विकेट हॉल लिया है। 

जसप्रीत बुमराह

इस लिस्ट में टॉप पर जसप्रीत बुमराह काबिज हैं। बुमराह इंग्लैंड में 51 विकेट लिए हैं। हालांकि, उन्होंने इशांत की तुलना में कम मैच खेले हैं। उनके नाम चार 5 विकेट हॉल भी दर्ज हैं।

Asia Cup इतिहास के ये अटूट रिकॉर्ड जिन्हें कोई नहीं तोड़ पाया

Hockey Asia Cup 2025: इस टीम ने सबसे ज्यादा बार जीता है खिताब, जानें भारत का हाल

Asia Cup 2025: एशिया कप के इतिहास में इन खिलाड़ियों के नाम हैं सबसे ज्यादा Sixes

Webstories.prabhasakshi.com Home