भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। जहां भारतीय बल्लेबाज बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।
वहीं इस दौरान केएल राहुल ने अपना 11वां टेस्ट जड़ा है। वह ठीक 100 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके साथ ही वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में शुमार हो गए।
फिलहाल, यहां देखें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप-5 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में।
रोहित शर्मा
WTC की शुरुआत से अब तक सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर रोहित शर्मा का नाम है। जिन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में 40 टेस्ट की 69 पारियों में 9 शतक ठोके हैं। हालांकि, उन्होंने टेस्ट से संन्यास ले लिया है।
शुभमन गिल
वहीं इस लिस्ट में दूसरा नाम भारत के वर्तमान टेस्ट कप्तान शुभमन गिल का है। जिन्होंने रोहित शर्मा के बराबर 9 शतक जडे़ हैं लेकिन उनसे एक पारी ज्यादा खेली है।
यशस्वी जायसवाल
वहीं डब्ल्यूटीसी इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में तीसरे नंबर पर यशस्वी जायसवाल हैं। जायसवाल ने इस दौरान 25 टेस्ट की 47 पारियों में कुल 6 शतक जड़े हैं।
केएल राहुल
वहीं इस लिस्ट में चौथे नंबर पर टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल हैं। जिन्होंने 30 टेस्ट की 56 पारियों में 6 शतक जड़े हैं।
ऋषभ पंत
वहीं इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर ऋषभ पंत हैं। जो इस समय चोटिल होने के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने 38 टेस्ट की 67 पारियों में 6 शतक जड़े हैं।