इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
शुभमन गिल अपनी टेस्ट कप्तानी में पहली ही सीरीज में बल्ले से कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने मौजूदा सीरीज के 2 मैच बाकी रहते ही इंग्लैंड में किसी एक टेस्ट सीरीज में किसी भारतीय के सबसे ज्यादा रन के राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
वहीं इंग्लैंड में किसी एक टेस्ट सीरीज में सबे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जानें।
शुभमन गिल
इंग्लैंड में किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय में कप्तान शुभमन गिल टॉप पर हैं। उन्होंने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में अब तक 3 मैच की 6 पारियों में 607 रन बनाए हैं।
राहुल द्रविड़
इंग्लैंड के खिलाफ किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीयों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ का नाम है। उन्होंने 2002 में 6 पारियों में 100.3 की औसत से 602 रन बनाए थे।
विराट कोहली
लिस्ट में विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 2018 में इंग्लैंड दौरे पर 10 पारियों में 59.3 की औसत से 593 टेस्ट रन बनाए थे।
सुनील गावस्कर
इंग्लैंड में किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीयों की लिस्ट में चौथे नंबर पर सुनील गावस्कर का नाम है। उन्होंने 1979 में 7 पारियों में 77.4 की औसत से 542 रन बनाए थे।
राहुल द्रविड़
इंग्लैंड में किसी एक टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली लिस्ट में पांचवें नंबर पर भी राहुल द्रविड़ का नाम है। उन्होंने 2011 में 8 पारियों में 76.7 की औसत से 461 रन बनाए थे।