IND vs ENG: ओवल में भारत की जीत के ये रहे बड़े कारण

Pic- @BCCI

भारत ने ओवल टेस्ट में 6 रनों से करीबी जीत हासिल की। ये टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत की सबसे कम रनों के अंतर से आई जीत है।

Pic- @BCCI

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2-2 से बराबरी पर छूटी। पहली पारी में सिर्फ 224 रनों पर सिमटने से लेकर 6 रनों की ऐतिहासिक जीत दर्ज करने तक पांचवें टेस्ट में बहुत कुछ घटा।

Pic- @BCCI

बल्लेबाजी में गहराई

पूरी सीरीज में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने बल्लेबाजी में गहराई की रणनीति अपनाई। पहले पारी में भारत के 6 विकेट 153 रन पर गिर गए थे, लेकिन आखिरी 4 विकेटों ने 71 रन जोड़कर जैसे-तैसे भारत को 224 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

Pic- @BCCI

वहीं दूसरी पारी के अंत में वाशिंगटन सुंदर ने 53 रनों की पारी खेली, भारत का स्कोर 400 के करीब पहुंचाया था।

Pic- @BCCI

गेंदबाजी में मिला सपोर्ट

अक्सर देखा गया है कि, भारत का लीड गेंदबाज अच्छा कर रहा होता है लेकिन उसे समर्थन सही नहीं मिलता। ओवल टेस्ट में एक तरफ सिराज ने लीड करते हुए 9 विकेट झटके। तो वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें पूरा सपोर्ट किया और मैच में कुल 8 विकेट लिए। 

Pic- @BCCI

पांचवें दिन नहीं ली नई गेंद

पांचवें दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन चाहिए थे। पांचवें दिन 4 ही ओवर फेंके गए थे और पारी में 80 ओवरों के बाद टीम इंडिया के लिए नई गेंद उपलब्ध हो चुकी थी। सिराज और कृष्णा पुरानी गेंद को खूब स्विंग करवा रहे थे।

Pic- @BCCI

अगर भारत ने नई गेंद ले ली होती तो शायद उसमें पुरानी गेंद से ज्यादा बाउंस हो सकता था, ऐसे में इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए बैट र गेंद का कनेक्शन करना थोड़ा आसान हो जाता।

Pic- @BCCI

यशस्वी जायसवाल काम आए

वहीं यशस्वी जायसवाल ने ओवल टेस्ट से पहले 8 पारियों में 323 रन बनाए थे। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज की पिछली 6 पारियों में जायसवाल लगातार फ्लॉप होते आ रहे थे।

Pic- @BCCI

आखिरकार जायसवाल ने तब शतक लगाया, जब इंग्लैंड ओवल टेस्ट की पहली पारी में 23 रनों की बढ़त हासिल कर चुका था। दूसरी पारी में जायसवाल ने अपनी बड़ी पारी के सूखे का अंत करते हुए 118 रन बनाए।

Pic- @BCCI

Asia Cup इतिहास के ये अटूट रिकॉर्ड जिन्हें कोई नहीं तोड़ पाया

Hockey Asia Cup 2025: इस टीम ने सबसे ज्यादा बार जीता है खिताब, जानें भारत का हाल

Asia Cup 2025: एशिया कप के इतिहास में इन खिलाड़ियों के नाम हैं सबसे ज्यादा Sixes

Webstories.prabhasakshi.com Home