टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तानों की लिस्ट
भारतीय टेस्ट टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड दौरे पर बेहतरीन फॉर्म में हैं।
इसके साथ ही गिल एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तानों की लिस्ट में नंबर वन बन सकते हैं। गिल ने मैनचेस्टर में शतक जड़कर गैरी सोबर्स की बराबरी कर ली।
डॉन ब्रैडमैन
एक टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सर डॉन ब्रैडमैन के नाम दर्ज है। उन्होंने 1936/37 में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज में 90.00 के औसतसे 810 रन जोड़े थे। व 9 पारियों में बैटिंग करने उतरे थे।
ग्राहम गूच
लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ग्राहम गूच हैं। उन्होंने 1990 में भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 752 र जोड़े थे। उन्होंने 6 पारियां खेलीं और औसत 125.33 का रहा।
सुनील गावस्कर
वहीं लिस्ट में तीसरे नंबर पर सुनील गावस्कर हैं। जिन्होंने 1978/79 में वेस्टइंडीज के सामने6 टेस्ट मैचों की सीरीज में 732 रन जुटाए थे। उनका 9 पारियों में उतरने के बाद 91.50 का औसत रहा।
डेविड गॉवर
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज डेविड गॉवर भी एक टेस्ट सीरीज में 732 रन बनाने का कारनामा अंजाम दे चुके हैं। उन्होंने 1985 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 मैचों की एशेज सीरीज की 9 पारियों में ऐसा किया। उनका औसत 81.33 का था।
गैरी सोबर्स
वहीं लिस्ट में पांचवें नंबर पर वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और महान ऑलराउंडर सर गैरी सोबर्स हैं। उन्होंने 1966 में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज में 103.14 के औसत से 722 रन जोड़े थे। वह 8 पारियों में बल्लेबाजी करने उतरे थे।
शुभमन गिल
वहीं भारत के टेस्ट टीम कप्तान शुभमन गिल फिलहाल, ओवरऑल लिस्ट में छठे पायदान पर हैं। उन्होंने गैरी सोबर्स की बराबरी कर ली है।
शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ जारी मौजूदा टेस्ट सीरीज में चार मैचों की आठ पारियों में 722 रन बना चुके हैं। उन्होंने मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए 238 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 103 रन बनाए। ये उनका सीरीज में चौथा शतक है।