टीम इंडिया को 19 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलना है।
वहीं इस सीरीज से विराट कोहली और रोहित शर्मा सात महीने बाद भारत के लिए खेलते हुए दिखेंगे।
फिलहाल, भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।
सचिन तेंदुलकर
भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। उन्होंने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 71 वनडे खेले और 3077 रन जुटाए।
विराट कोहली
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक 50 वनडे मुकाबले खेले हैं और 2451 रन बनाए हैं। उनका औसत 54.46 का है।
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 46 वनडे मैचों में 24-7 रन बनाए हैं, जिसमें 57.30 का औसत है।
रिकी पोंटिंग
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने भारत के खिलाफ अपने करियर में 59 वनडे मैच खेले। उन्होंने इस दौरान 40.07 के औसत से 2164 रन जोड़े।
एमएस धोनी
फेहरिस्त में पांचवें पायदान पर पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी हैं। उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे मैचों में 1660 रन बनाए।