Asia Cup 2025: टी20 एशिया कप में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज

टी20 एशिया कप में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले 5 बल्लेबाजों में विराट कोहली सबसे ऊपर हैं। 

लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम भी है, लेकिन विराट कोहली एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने शतक इस फॉर्मेट में जड़ा है। 

विराट कोहली 

विराट कोहली टी20 एशिया कप में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं। वे एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने एशिया कप के टी20 एडिशन में शतक जड़ा है।

कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ 61 गेंदों में 122 रन बनाए थे, जिसमें 12 चौके और 6 छक्के उन्होंने जड़े थे। 2022 में उन्होंने ये कमाल किया था।

रहमनुल्लाह गुरबाज

रहमनुल्लाह गुरबाज का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। जिन्होंने टी20 एशिया कप में दूसरी सबसे बड़ी पारी खेली है। अफगानिस्तान के इस ओपनर ने श्रीलंका के खिलाफ 45 गेंदों में 84 रन 4 चौके और 6 छक्कों की मदद से बनाए थे। 

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा टी20 एशिया कप में तीसरी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2016 के एडिशन में 55 गेंदों में 83 रन बांग्लादेश के खिलाफ 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से बनाए थे। 

सब्बीर रहमान 

बांग्लादेश के सब्बीर रहमान ने 2016 के टी20 एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ 10 चौक और 3 छक्कों की मदद से 54 गेंदों में 80 रन बनाए थे। 

मोहम्मद रिजवान

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवा 57 गेंदों में 78 रन बनाकर टी20 एशिया कप में पांचवीं सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं। 

रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन, Deepti Sharma ने भारत के विश्व कप सपने को किया साकार

ODI में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार के जिम्मेदार ये खिलाड़ी

Webstories.prabhasakshi.com Home