Asia Cup में सबसे ज्यादा छक्के जड़े वाले बल्लेबाज


एशिया कप 2025 का आयोजन 9 से 28 सितंबर के बीच यूएई में होगा।

एशिया कप के इतिहास में कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड बनाया है। 


रोहित शर्मा

एशिया कप इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज है। उन्होंने टूर्नामेंट में 37 मैचों में कुल 40 सिक्स जड़े।

रोहित शर्मा ने एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में 28 जबकि टी20 फॉर्मेट में 12 हवाई फायर किए। रोहित टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। 

शाहिद अफरीदी

लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी हैं। अफरीदी ने एशिया कप में 3 मुकाबलों में 26 छक्के जड़े। वह टूर्नामेंट में सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेले।

सनथ जयसूर्या

श्रीलंका के पूर्व धाकड़ ओपनर सनथ जयसूर्या ने कुल 23 सिक्स मारे। उन्होंने एशिया कप में 1990 से 2008 तक 25 मैच खेले। टूर्नामेंट पहली बार 2016 में टी20 फॉर्मेट में आयोजित हुआ था। 

सुरेश रैना

सूची में चौथा नंबर पर भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना हैं। रैना एशिया कप में 2008 से 2012 तक 13 मैचों में मैदान पर उतरे। उन्होंने इस दौरान 18 उड़ाए।

मोहम्मद नबी

अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी फेयहरिस्त में पांचवें पायदान पर हैं। उन्होंने 19 मैचों में 15 सिक्स जमाए हैं। नबी ने वनडे फॉर्मेट में 13 जबकि टी20 फॉर्मेट में दो छक्के लगाए। 

Asia Cup के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

Asia Cup 2025: टी20 एशिया कप में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज

Asia Cup 2025 तक सूर्यकुमार यादव फिट नहीं हुए ये खिलाड़ी होंगे कप्तानी के दावेदार

Webstories.prabhasakshi.com Home