Asia Cup 2025: एशिया कप के इतिहास में इन खिलाड़ियों के नाम हैं सबसे ज्यादा Sixes
अगले महीने 9 सितंबर से यूएई में एशिया कप 2025 का आयोजन होने जा रहा है। इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। जिसमें कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
वहीं इस बार एशिया कप 2025 में बल्लेबाज अपनी ताकत और बल्लेबाजी के जलवे दिखाते हुए दिखेंगे। खासतौर पर छक्के मारना इस फॉर्मेट का सबसे रोमांचक हिस्सा होता है।
कुछ खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में अपनी जबरदस्त हिटिंग से रिकॉर्ड तोड़े और सबसे ज्यादा छक्के लगाने का नाम कमाया। ऐसे में टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले बताते हैं कि टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं।
नजीबुल्लाह जादरान
लिस्ट में पहले नंबर पर अफगानिस्तान के नजीबुल्लाह जादरान का नाम है। जिन्होंने 2016-2022 तक एशिया कप में कुल 8 मैचों में 13 छक्के लगाए हैं।
रहमानुल्लाह गुरबाज
रहमानुल्लाह गुरबाज का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर है, जिन्होंने 5 मैचों में 12 छक्के लगाए हैं। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 84 रन रहा।
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा का नाम तीसरे नंबर पर है, जिन्होंने एशिया कप टी20 में 9 मैचों में 12 छक्के लगाए हैं। इस दौरान उन्होंने 83 रन बनाए।
विराट कोहली
विराट कोहली ने 2016-2022 तक एशिया कप में कुल 10 मैचों में 11 छक्के जड़े हैं।
बाबर हयात
बाबर हयात ने एशिया कप में कुल 5 मैचों में 10 छक्के लगाए हैं।