IPL 2025 में सबसे ज्यादा Four-Six लगाने वाले खिलाड़ी
आईपीएल 2025 अभी एक हफ्ते के लिए सस्पेंड किया गया है। लेकिन 58वें मैच तक कौन से खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा चौके-छक्के लगाए हैं उनके बारे में जानें।
हालांकि, इस लिस्ट में विराट कोहली का नाम नहीं है। फिलहाल, वह ऑरेंज कैप की रेस में चल रहे हैं। कोहली 18 चौके और 44 छक्कों समेत कुल 62 बाउंड्रीज लगाने के बाद भी इस लिस्ट से बाहर हैं।
सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2025 के स्थगित होने तक सबसे ज्यादा चौके-छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब तक कुल 77 बार गेंद को बाउंड्री पार भेजा है। इनमें 26 छक्के तो 51 चौके हैं।
प्रभसिमरन सिंह
पंजाब किंग्स के प्रभसिमरन सिंह का जलवा इस सीजन में भी बरकरार है। वह इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने कुल 76 बार गेंद को बाउंड्री पार भेजा, इनमें 24 छक्के और 52 चौके शामिल हैं।
साई सुदर्शन
गुजरात टाइटंस के ओपनर साई सुदर्शन इस साल भी बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने अब तक कुल 72 बार गेंद को बाउंड्री पार भेजा है। इसमें 16 छक्के और 56 चौके हैं।
यशस्वी जायसवाल
RR के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने कुल 71 बार गेंद को बाउंड्री के पार भेजा है। वे अब तक आईपीएल के 18वें सीजन में 25 छक्के और 46 चौके लगा चुके हैं।
प्रियांश आर्य
पंजाब किंग्स के युवा ओपनर प्रियांश आर्य की भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी इस सीजन में देखने को मिली है। उन्होंने अब तक 70 बार गेंद को बाउंड्री पार भेजा है जिसमें 38 छक्के और 42 चौके इसमें शामिल हैं।