इन खिलाड़ियों के पास है हाई रैंक की सरकारी नौकरी

अधिकतर खिलाड़ी अपना करियर खत्म होने के बाद क्रिकेट कमेंट्री करते हैं या फिर कोचिंग में एंट्री कर लेते हैं। लेकिन भारत में कई क्रिकेटर ऐसे भी हैं जिन्होंने खेलते हुए ही या उसके बाद बड़ी रैंक की सरकारी नौकरी हासिल की है। 

ऐसे ही कुछ क्रिकेटर्स के बारे में हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में बताने जा रहे हैं। जो आज क्रिकेट को अलविदा कह कर अपनी सरकारी नौकरी कर रहे हैं। 

जोगिंदर शर्मा

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2007 के हीरो रहे जोगिंदर शर्मा को हरियाणा पुलिस में उप अधीक्षक के पद से सम्मानित किया गया था। जोगिंदर क्रिकेट से दूर होने के बाद से अपनी पुलिस की नौकरी को बेहतरीन ढंग से निभा रहे हैं। 

कपिल देव

भारत को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले कपिल देव भी क्रिकेट से दूर भारतीय प्रादेशिक सेना में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। कपिल देव को दुनिया के महान ऑलराउंडर्स में गिना जाता है। 2008 में उन्हें भारतीय प्रादेशिक सेना ने लेफ्टिनेंट कर्नल के प्रतिष्ठित पद से सम्मानित किया था।

केएल राहुल

वहीं केएल राहुल ने 2014 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। राहुल मौजूदा समय में टीम इंडिया का अहम हिस्सा हैं। इसके अलावा साल 2018 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में केएल राहुल को असिस्टेंट मैनेजर की पोस्ट दी गई थी। वह आरबीआई के कर्मचारी हैं।

युजवेंद्र चहल

स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 2016 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। चहल क्रिकेट के अलावा इनकम टैक्स विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। चहल ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद इस बात का खुलासा किया था। 

उमेश यादव

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 2010 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उमेश यादव पहले पुलिस में भर्ती होना चाहते थे लेकिन परीक्षा में सफल नहीं हो सके। 2017 में खेल कोटा के तहत उमेश को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में असिस्टेंट मैनेजर की जॉब मिली। 

एमएस धोनी

दुनिया के बेहतरीन कप्तानों में से भारतीय पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो। लेकिन वह अभी भी आईपीएल खेलते हैं। इसके अलावा धोनी को 2011 में भारतीय प्रादेशिक सेना ने लेफ्टिनेंट कर्नल के पद से सम्मानित किया था।

सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने 23 सालों तक क्रिकेट की दुनिया पर राज किया। सचिन को 2010 में भारतीय वायु सेना में एक ग्रुप कैप्टन के पद से सम्मानित किया गया था।

रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन, Deepti Sharma ने भारत के विश्व कप सपने को किया साकार

ODI में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार के जिम्मेदार ये खिलाड़ी

Webstories.prabhasakshi.com Home