वहीं भारत के दो पूर्व कप्तान एमएस धोनी और मोहम्मद अजहरुद्दीन भी इस लिस्ट में शामिल हैं।
वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले टॉप7 कप्तानों की लिस्ट में टॉप पर हैं। पोंटिंग ने 230 मैचों में कप्तानी की, और 165 मैच जीते।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले कप्तान हैं। हालांकि, टॉप 7 की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के एक और पूर्व कप्तान का नाम भी है।
इस लिस्ट में दूसे नंबर पर भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी हैं। जिन्होंने 200 मैचों में कप्तानी की और 110 मैचों में भारत को जीत दिलाई। इसमें एक वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी भी शामिल है।
तीसरे नंबर पर इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज एलन बॉर्डर हैं। उन्होंने 178 मैचों में कप्तानी की और 107 में ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई।
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वालों की लिस्ट में साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोन्ये चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने 138 मैचों में कप्तानी करते हुए 99 मैचों में जीत दिलाई।
वहीं न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले कप्तानों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं। उन्होंने 218 मैचों में कप्तानी की जिसमें 98 मैचों में जीत हासिल की।
वहीं इस लिस्ट में छठा नंबर साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का है। उन्होंने 150 मैचों में से 92 मैचों में जीत दर्ज की।
इस लिस्ट में सातवें नंबर पर भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम है। जिन्होंने 174 मैचों में से 90 मैचों में जीत दिलाई।