Asia Cup के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान 

एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से यूएई में होगी। वहीं इस बार एशिया कप में 8 टीमें हिस्सा लेंगी। 

वहीं एशिया कप के इतिहास में एमएस धोनी का शुमार सबसे सफल कप्तानों में होता है। उन्होंने एशिया कप में भी बतौर कप्तान सर्वाधिक मैच जीते हैं। 

हालांकि, धोनी एशिया कप में जीत प्रतिशत के मामले में नबंर-1 कप्तान नहीं हैं। टॉप-5 लिस्ट में उन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। जिन्होंने टूर्नामेंट में कम से कम 10 मैचो में कप्तानी की। 


रोहित शर्मा

रोहित शर्मा एशिया कप इतिहास में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा प्रतिशत मैच जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में नंबर -1 पर हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने 15 मैचों में से 11 में जीत हासिल की है। 

दासुन शनाका

वहीं श्रीलंका के दासुन शनाका का एशिया कप में बतौर कप्तान जीत प्रतिशत 75.0 का है। शनाका ने टूर्नामेंट में 12 मैचों में श्रीलंकाई ीम की बागडोर संभाली और 9 जीते। 

एमएस धोनी

वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर एमएस धोनी का नाम है। जिन्होंने टूर्नामेंट में 19 मैचों में से 14 मैचों में जीत हासिल की है। 


मिस्बाह उल हक

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मिस्बाह उल हक का बतौर कप्तान एशिया कप में जीत प्रतिशत 70.0 है। उन्होंने टूर्नामेंट में 10 मैचों में कप्तानी की। जिसमें से 7 में उन्हें जीत मिली। 

अर्जुन रणतुंगा

श्रीलंका के पू्र्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा सूची में पांचवें नंबर पर हैं। उनका एशिया कप में जीत का प्रतिशत 69.2 है। रणतुंगा ने 13 मुकाबलों में से 9 जीते हैं। 

Hockey Asia Cup 2025: इस टीम ने सबसे ज्यादा बार जीता है खिताब, जानें भारत का हाल

Asia Cup 2025: एशिया कप के इतिहास में इन खिलाड़ियों के नाम हैं सबसे ज्यादा Sixes

T20 Asia Cup में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

Webstories.prabhasakshi.com Home