Boxing Day Test में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है।
इस सीरीज में अभी तक 3 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं।
जहां टीम इंडिया ने पहला टेस्ट जीता तो वहीं ऑस्ट्रेलिया को एडिलेड टेस्ट में जीत हासिल हुई। जबकि गाबा में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा।
अब 26 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
बॉक्सिंग डे टेस्ट इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट पर एक नजर डालें। इसमें एक भारतीय भी शामिल हैं।
सुनील गावस्कर- भारत के दिग्गज सुनील गावस्कर बॉक्सिंग डे टेस्ट इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 425 गेंदों में नाबाद 236 रन बनाए थे।
जस्टिन लैंगर- ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज जस्टिन लैंगर सूची में चौथे नंबर पर हैं। जिन्होंने साल 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ मेलबर्न में 250 रन की पारी खेली थी। उन्होंने 427 गेंदों का सामना करने के बाद 30 चौके मारे थे।
रिकी पोंटिंग- पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग बॉक्सिंग डे टेस्ट में 257 रनों की पारी खेल चुके हैं। उन्होंने ये कारनामा 2003 में भारत के खिलाफ मेलबर्न में किया था।
ग्राहम येलोप- ऑस्ट्रेलिया के ग्राहम येलोप सूची में दूसरे पायदान पर हैं। उन्होंने 1983 में पाकिस्तान के खिलाफ 517 गेंदों में 29 चौकों की मदद से 268 रन बनाए थे।
गैरी कर्स्टन- साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर गैरी कर्स्टन के नाम बॉक्सिंग डे टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 1999 में इंग्लैंड के खिलाफ 275 रन बनाए थे।