दिल्ली में ये हैं वो जगहें जहां कम जाते हैं पर्यटक

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भारत का दिल है जहां पर्यटकों के घूमने के लिए कई तरह की जगहें है

पुरानी दिल्ली का लाल किला करेंसी नोटों पर अंकित है और दिल्ली की विरासत है

राष्ट्रीय शिल्प संग्रहालय और हस्तकला अकादमी भारतीय शिल्प परंपराओं का एक अनूठा प्रदर्शन है

सुंदर नर्सरी और हुमायूं का मकबरा, निजामुद्दीन का पूरा एरिया 120 एकड़ में फैला है जो लोकप्रिय है

लोटस टेंपल संगमरमर, कंक्रीट और स्टील से बना एक विशाल कमल है, जहां शांत चिंतन के लिए जाया जाता है

अग्रसेन की बावली में लगभग 108 चौड़ी पत्थर की सीढ़ियाँ हैं जो फिल्म पीके में दिखाए जाने के बाद पर्यटकों के बीच फेमस है

दिल्ली हाट हस्तशिल्प और कारीगरी कौशल के लिए जाना जाता है जहां हथकरघा, आभूषण, सजावट का सामान मिलता है

Donald Trump के टैरिफ पर PM Modi ने कसा तंज

PM Modi ने शहबाज शरीफ की मौजूदगी में SCO में उठाया पहलगाम हमले का मुद्दा

PM Modi के खिलाफ अपशब्दों पर भड़के Chirag Paswan

Webstories.prabhasakshi.com Home