ये हैं वो हवाई रुट जहां होता है सबसे अधिक टर्बुलेंस

सैंटिएगो से सैंटा क्रूज- इस रूट पर कई जल निकाय और पहाड़ हैं, जहां फ्लाइट में टर्बुलेंस होता है।

मिलान से जिनेवा- इस रूट पर आल्प्स यानी यूरोप की सबसे ऊंची पर्वत श्रृंखला है जिस कारण टर्बुलेंस अधिक होता है।

लान्झू से चेंग्दू- इस रूट पर सबसे अधिक टर्बुलेंस वाली फ्लाइट होती है क्योंकि यहां काफी पहाड़ी क्षेत्र है। मौसम के कारण भी ऐसा होता है।

ओसाका से सेंडाई - जापान के गतिशील मौसम और स्थलाकृति के कारण यह मार्ग अक्सर अशांत रहता है।

लान्झू से ज़ियानयांग - अन्य चीनी रूटों की तरह इस रूट पर भी टर्बुलेंस बड़ी समस्या है। टर्बुलेंस का मुख्य कारण पहाड़ी क्षेत्र हैं, जो फ्लाइट के लिए भी खतरा पैदा करते हैं।

मिलान से ज्यूरिख - मिलान और जिनेवा के बीच के मार्ग की तरह ही इस मार्ग पर भी उथल-पुथल है। इसका मुख्य कारण मार्ग पर आल्प्स की मौजूदगी है।

ज़ियांगयांग से चोंगकिंग- चीन एक ऐसा देश है जिसमें विशाल भौगोलिक भूमि के साथ-साथ विभिन्न पहाड़ और जल निकाय हैं। इससे अशांत उड़ानें हो सकती हैं।

होने वाली थी बेंजामिन नेतन्याहू की हत्या, गिरफ्तार हुआ स्थानीय नागरिक

कंपनी ने क्रू मेंबर्स को दिया उचित यूनिफॉर्म पहनने का निर्देश

ईरान के मुसलमानों पर दिए बयान के बाद मोदी सरकार ने दिया कड़क जवाब

Webstories.prabhasakshi.com Home