एशिया कप में 2025 का रोमांच अगले महीने 9 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में एशिया की सभी बड़ी टीमें हिस्सा लेंगी।
ऐसे में कुछ खिलाड़ियों पर नजर होगी जो इस प्रतियोगिता में धमाल मचा सकते हैं।
हार्दिक पंड्या
इस लिस्ट में पहले स्थान पर भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पंड्या का नाम सामने आता है। हार्दिक मौजूदा समय में लिमिटेड ओवरों के सबसे बेहतरीन पेस बॉलर ऑलराउंडर हैं।
हार्दिक पंड्या ना सिर्फ अपनी गेंदबाजी में बल्कि बल्लेबाजी में भी टीम के लिए अहम भूमिका निभाते हैं। यही कारण है कि एशिया कप में अगर हार्दिक का बल्ला चला तो फिर तबाही मचनी तय है।
मोहम्मद नबी
अफगानिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी पर भी एशिया कप 2025 में सबकी नजर रहेगी। नबी को भी टी20 फॉर्मेट का सबसे सफल ऑलराउंडरों में से एक माना जाता है।
दीपेंद्र सिंह ऐरी
वहीं नेपाल के ऑलराउंडर दीपेंद्र सिंह ऐरी भी विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में धूम मचाने की क्षमता रखते हैं। दीपेंद्र के नाम टी20 क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। वे एक ओवर में 6 छक्के लगाने का कारनामा भी कर चुके हैं।
वानिंदु हसरंगा
टी20 फॉर्मेट का एक ऐसा ऑलराउंडर जिन्होंने सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है। एशिया कप में अगर वह चोटिल नहीं रहे तो निश्चित रूप से श्रीलंकाई टीम में होंगे।
शादाब खान
इस लिस्ट में पांचवें ऑलराउंडर हैं पाकिस्तान के शादाब खान। शादाब खान ने पाकिस्तान के लिए कई अहम मैचों में अपने दमदार खेल से मैच को पलटने का कारनामा किया है। स्पिन गेंदबाजी के साथ शादाब ने बल्लेबाजी में भी अपनी टीम के लिए मोर्चा संभाला है।