Mahashivratri Special: महादेव का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुए ये अभिनेता

प्रशंसक अभिनेताओं को उनकी भूमिकाओं के अनुसार पसंद करते हैं

ऐसी ही एक भूमिका है महादेव की, जिसे निभाकर कई अभिनेता मशहूर हो गए

सौरभ राज जैन ने 2017 में ‘महाकाली’ शो में भगवान शिव की भूमिका निभाई थी

रोहित बक्शी ने 2016 में शो 'सिया के राम' में महादेव की भूमिका निभाकर लोगों का दिल जीत लिया

मोहित रैना 'देवो के देव... महादेव' में भोलेनाथ की भूमिका निभाई थी

समर जय सिंह को 'ओम नमः शिवाय' में एक बहुत ही शांत और सुखदायक महादेव के रूप में देखा गया था

गुरमीत चौधरी को रियलिटी शो 'नच बलिए' में एक डांस परफॉर्मेंस में यह किरदार निभाते हुए देखा गया था

इस वजह से अलग हुए Dhanashree Verma और Yuzvendra Chahal

सिकंदर के साथ रिलीज होगा Emraan Hashmi की फिल्म Ground Zero का ट्रेलर

महिलाओं में ग्लैमर का जश्न मनाना चाहिए, Odela 2 की प्रेस मीट में बोलीं Tamannaah Bhatia

Webstories.prabhasakshi.com Home