Ambani परिवार की शिव शक्ति पूजा में लगा अभिनेत्रियों का जमावड़ा, देखें किसने क्या पहना था

अंबानी परिवार ने पिछली रात सितारों से सजी शिव शक्ति पूजा और मेहंदी समारोह का आयोजन किया

बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे रॉ मैंगो के पर्पल लहंगे में कमाल की लग रही थीं

उनके आउटफिट में गोल्डन डिटेलिंग के साथ वी-नेकलाइन ब्लाउज़ था, जिसे मैचिंग स्कर्ट और दुपट्टे के पेयर किया गया था

शिव शक्ति पूजा में जान्हवी कपूर अनामिका खन्ना के लहंगे पहनकर पहुंची थीं, जिसमें वह खूबसूरत लग रही थीं

जान्हवी कपूर का लहंगा कढ़ाई से सजी ब्रालेट ब्लाउज़ थी, जिसे मैचिंग स्कर्ट और कंट्रास्टिंग पर्पल दुपट्टे के साथ जोड़ा गया था

शनाया कपूर अनीता डोंगरे के बेबी पिंक अनारकली सूट में स्पॉट हुईं

उनका सूट गोल्डन एम्बेलिश्ड नेकलाइन और भारी कढ़ाई वाले बॉर्डर के साथ फ्लेयर्ड बॉटम से सजा हुआ था

मानुषी छिल्लर शानदार गोल्ड सिल्क साड़ी पहनकर अंबानी परिवार के समारोह में हिस्सा लेने पहुंची

चोकर नेकलेस और पोटली बैग के साथ पूर्व मिस वर्ल्ड ने अपनी साड़ी को स्टाइल किया था

डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी नहीं रुके Varun Dhawan, करते रहे इस अभिनेत्री को किस

क्रोएशियाई फुटबॉलर Petar Sliskovic को डेट कर रही हैं Neha Sharma?

खुद निकली या निकाली गई, क्या है Aashiqui 3 और Triptii Dimri से जुड़ा विवाद

Webstories.prabhasakshi.com Home