सेना में वर्दी पहनने के लिए हैं खास नियम

सेना में जवानों को वर्दी पहनने पर खास नियमों का पालन करना होता है

जवानों को वर्दी के साथ किसी तरह का धार्मिक चिन्ह पहनने की अनुमति नहीं होती है

जवान या अफसर किसी तरह का आभूषण भी वर्दी के साथ नहीं पहन सकते है

जवानों को सिर्फ एक रिंग पहनने की अनुमति होती है

शादीशुदा महिला जवान सिंदूर लग सकती है मगर इसे टोपी में छिपा कर लगाना होता है

मंगलसूत्र पहनने पर भी महिला जवानों को इसे यूनिफॉर्म में छिपाना होता है

जवानों को किसी तरह का मेकअप, डियो इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं होती है

Chirag ने Tejashwi से पूछा, राहुल के लिए सब कुछ लुटाया, मिला क्या?

खराब मौसम के बाद वैष्णो देवी यात्रा बहाल, रविवार से श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन

'वोट चोरी' का विस्फोटक सबूत देने वाले हैं Rahul Gandhi

Webstories.prabhasakshi.com Home