सेना में वर्दी पहनने के लिए हैं खास नियम

सेना में जवानों को वर्दी पहनने पर खास नियमों का पालन करना होता है

जवानों को वर्दी के साथ किसी तरह का धार्मिक चिन्ह पहनने की अनुमति नहीं होती है

जवान या अफसर किसी तरह का आभूषण भी वर्दी के साथ नहीं पहन सकते है

जवानों को सिर्फ एक रिंग पहनने की अनुमति होती है

शादीशुदा महिला जवान सिंदूर लग सकती है मगर इसे टोपी में छिपा कर लगाना होता है

मंगलसूत्र पहनने पर भी महिला जवानों को इसे यूनिफॉर्म में छिपाना होता है

जवानों को किसी तरह का मेकअप, डियो इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं होती है

प्रदूषण नियंत्रण में खामी? Supreme Court ने केंद्र की योजना पर उठाए सवाल

राम मंदिर शिखर पर पीएम मोदी और भागवत ने फहराया भगवा ध्वज

CJI सूर्यकांत ने संभाला पद, 14 महीने का होगा कार्यकाल

Webstories.prabhasakshi.com Home