चीन में मौजूद हैं कई मस्जिदें, आंकड़ा सुनकर चौंक जाएंगे आप
दुनिया भर में लगभग 3.6 मिलियन मस्जिदें मौजूद हैं, जिनमें मुस्लिम नमाज अदा करते हैं
बढ़ती मुस्लिम आबादी के कारण प्रत्येक मस्जिद में लगभग 500 प्रार्थनाएँ होती हैं
सऊदी अरब जैसे मुस्लिम देशों के अलावा गैर-मुस्लिम देशों में भी कई मस्जिदें बनी हुई हैं
आंकड़ों के मुताबिक, 2014 तक गैर-मुस्लिम देश चीन में भी 39,135 मस्जिदें थीं
सबसे अधिक मस्जिद झिंजियांग (24,100), गांसु (4,606) और निंग्ज़िया (4,203) हैं
हालाँकि, कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चीन इस्लाम पर कब्ज़ा कर रहा है
रिपोर्ट्स के अनुसार, 2020 में चीन ने 1300 मस्जिदों को बंद करवा दिया है