महाराष्ट्र की जनता विधानसभा चुनाव में राजनीतिक परिवर्तन के लिए उत्सुक है: Sharad Pawar

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र के लोग राजनीतिक बदलाव के लिए उत्सुक हैं।

एमवीए के अन्य घटकों के नेताओं के साथ एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए पवार ने दावा किया कि महायुति शासन के तहत राज्य प्रशासन का मनोबल गिर गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम लोगों को वर्तमान सरकार से मुक्ति दिलाना चाहते हैं और मुझे विश्वास है कि वे हमारा समर्थन करेंगे।’’

पवार ने महाराष्ट्र में हाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उस टिप्पणी की आलोचना की, जिसमें मोदी ने कहा था कि कांग्रेस ने बंजारा समुदाय के लिए कुछ नहीं किया।

उन्होंने दावा किया, ‘‘अब यह हतोत्साहित हो चुका है। हाल ही में जिस तरह के फैसले लिए जा रहे हैं, वे आम आदमी का मजाक उड़ाने जैसा है।’’

तो वहीं, उद्धव ठाकरे ने कहा कि हाल में हुए हरियाणा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के वोट प्रतिशत में केवल 0.6 प्रतिशत का अंतर है, फिर भी भाजपा को अधिक सीट मिलीं।

उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम पर चर्चा क्यों नहीं की जाती? अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद भाजपा को वहां जीत हासिल करनी चाहिए थी।’’

AMU को मिले अल्पसंख्यक दर्जे पर जानें Supreme Court ने कहा ये

छठ पर बोले CM Yogi कांग्रेस की वही स्थिति हो जाएगी, जो कश्मीर में अनुच्छेद 370 का हुआ

Shivraj - बांग्लादेशी घुसपैठिये झारखंड के लिए खतरा, उन्हें उखाड़ फेंकना भाजपा का संकल्प

Webstories.prabhasakshi.com Home