भारत में बढ़ गई शेरों की संख्या
भारत में शेरों की संख्या को लेकर खुशखबरी मिली है क्योंकि देश में एशियाई शेरों की संख्या बढ़ी है
देश में पिछले पांच सालों में एशियाई शेरों की आबादी में 32% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है
देश में एशियाई शेरों की संख्या अब 891 पर पहुंच गई है जो 2020 में 674 पर थी
आंकड़ों के मुताबिक बीते पांच वर्षों में 217 शेर और अधिक जुड़े है
बीते 10 वर्षों के आंकड़ों के मुताबिक एशियाई शेरों की संख्या 70 फीसदी बढ़ गई है
वर्ष 2015 में देश में 523 शेर पाए गए थे, जो तब से 368 बढ़े है
भारत में 196 नर, 330 मादा, 140 उप वयस्क व 225 शावक शेर शामिल हैं