भारत में बढ़ गई शेरों की संख्या

भारत में शेरों की संख्या को लेकर खुशखबरी मिली है क्योंकि देश में एशियाई शेरों की संख्या बढ़ी है

देश में पिछले पांच सालों में एशियाई शेरों की आबादी में 32% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है

देश में एशियाई शेरों की संख्या अब 891 पर पहुंच गई है जो 2020 में 674 पर थी

आंकड़ों के मुताबिक बीते पांच वर्षों में 217 शेर और अधिक जुड़े है

बीते 10 वर्षों के आंकड़ों के मुताबिक एशियाई शेरों की संख्या 70 फीसदी बढ़ गई है

वर्ष 2015 में देश में 523 शेर पाए गए थे, जो तब से 368 बढ़े है

भारत में 196 नर, 330 मादा, 140 उप वयस्क व 225 शावक शेर शामिल हैं

भारतीय रेल के इंजन दूसरे देशों की ट्रेनें चलाने में मदद करेगा

रॉबर्ट वाड्रा को ईडी ने फिर भेजा समन, 17 जून को होगी पूछताछ

एयर इंडिया विमान का एटीसी से संपर्क टूटा, सरकार की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Webstories.prabhasakshi.com Home