सातवें चरण के मतदान के साथ ही देश में समाप्त हुआ लोकतंत्र का महापर्व

दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के मतदाताओं ने भीषण गर्मी समेत तमाम परेशानियों के बावजूद भी 5 साल के लिए अपना जनादेश सुना दिया है।

चुनाव के बाद जारी होने वाले लगभग सभी एग्जिट पोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं।

छह एग्जिट पोल में अनुमान जताया गया है कि एनडीए 355 से 380 सीटें जीत सकता है। तो वहीं 'इंडिया गठबंधन' को को 125 से 165 सीटें मिलने का अनुमान है।

इस दौरान पीएम मोदी ने मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए पोस्ट लिखा कि उनकी प्रतिबद्धता और समर्पण यह सुनिश्चित करता है कि हमारे देश में लोकतांत्रिक भावना पनपे।

महिला और युवा मतदाताओं की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री ने लिखा कि चुनावों में उनकी मजबूत उपस्थिति एक बहुत ही उत्साहजनक संकेत है।

कांग्रेस ने एग्जिट पोल को खारिज करते हुए कहा कि 'इंडिया गठबंधन' ने बैठक कर पहले से तय किए गए एग्जिट पोल पर बीजेपी और उसके इकोसिस्टम को बेनकाब करने का फैसला किया है।

चुनाव संपन्न होने के साथ ही मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत का समय भी पूरा हो गया है।

Atishi ने केंद्र की मोदी सरकार पर लगाया आरोप,मुझे फिर सीएम आवास से निकाला गया

दिल्लीवालों को Modi ने दिलाया भरोसा कहा - बंद नहीं होगी कोई कल्याणकारी योजना

बिधूड़ी के बयान पर रो पड़ीं Atishi, बोलीं - बीजेपी नेता एक बुजुर्ग व्यक्ति को दे रहे गाली

Webstories.prabhasakshi.com Home