कार्बन फाइबर से बनीं पहली ट्रेन पटरी पर दौड़ने को तैयार

चीन ने दुनिया की पहली कार्बन फाइबर से बनी यात्री ट्रेन तैयार की है 

कार्बन फाइबर से बनी ये ट्रेन, जिसे कार्बन स्टार रैपिड ट्रांजिट नाम दिया गया है पटरी पर दौड़ने के लिए तैयार है

इस ट्रेन को चाइना रेलवे कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन की सहायक कंपनी, किंगदाओ सिफांग रोलिंग स्टॉक ने तैयार किया है

इस ट्रेन का परीक्षण फैक्ट्री में पूरा हो चुका है, जो वर्ष के अंत में परिचालन के लिए तैयार है

इस ट्रेन की खासियत है कि ये कार्बन फाइबर मिश्रित सामग्री से निर्मित है

इस ट्रेन की बॉडी और बोगी फ्रेम पारंपरिक ट्रेन की तुलना में 25 और 50 प्रतिशत हल्की है

पारंपरिक ट्रेन की तुलना में 11 प्रतिशत हल्की है और इससे ऊर्जा की खपत 7 प्रतिशत कम होगी

ट्रेन स्वचालित है और इसकी रफ्तार 140 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी

बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक नेता की हत्या के बाद बोली भारत सरकार

पीएम मोदी और एलन मस्क की फोन पर हुई बात

कश्मीर पर पाक आर्मी चीफ मुनीर का बड़बोलापन आया सामने

Webstories.prabhasakshi.com Home