स्ट्रीमर Jean Pormanove की मौत ने सबको चौंकाया

46 वर्षीय एक फ्रेंच स्ट्रीमर, राफेल ग्रेवेन, जिनकी पहचान ऑनलाइन जीन पोर्मानोव या जेपी के नाम से भी थी, अब हमारे बीच नहीं रहे

वे खतरनाक ऑनलाइन चुनौतियों में भाग लेने के लिए जाने जाते थे

उनके निधन के बाद से एक न्यायिक जांच शुरू कर दी गई है

ग्रेवेन अपनी लाइव स्ट्रीम के बाद नीस के पास अपने घर में मृत पाए गए

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, उन्होंने '10 दिन और रातों की यातना' को सहा, जिसमें बहुत ज्यादा शारीरिक हिंसा और बिना सोए रहने जैसी बातें शामिल थीं

लाइव स्ट्रीम देखते हुए उनके फॉलोअर्स ने चिंता जताई, जब उन्होंने ग्रेवेन को गद्दे पर बेहोश पडा हुआ देखा

फ़्रांस के अखबार ले मोंडे के अनुसार, ग्रेवेन ऐसी ऑनलाइन सामग्री बनाते थे, जिसमें अपमान और हिंसा होती थी

घर में घुसकर मारेंगे, भारतीय सेना प्रमुख के बयान से पाकिस्तान में हड़कंप

रूस दौरे पर एस. जयशंकर ने अमेरिका-पाकिस्तान दोनों को दिया मुंहतोड़ जवाब

उमरा यात्रियों की बस दुर्घटनाग्रस्त, 42 भारतीय तीर्थयात्री झुलसे

Webstories.prabhasakshi.com Home