Sarzameen में दर्शकों को पंसद आई Ibrahim Ali Khan की एक्टिंग
अभिनेता इब्राहिम अली खान अपनी हालिया रिलीज फिल्म सरजमीन को लेकर चर्चोओं में हैं
फिल्म में दर्शकों को इब्राहिम अली खान का अभिनय काफी पसंद आ रहा है
दर्शकों का कहना है कि इब्राहिम ने सरजमीन में अपनी डेब्यू फिल्म नादानियां से अच्छा अभिनय किया है
इस फिल्म में इब्राहिम के अलावा काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं
सरजमीन 25 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुई है
दर्शकों के मुताबिक फिल्म की कहानी एवरेज है, लेकिन देखी जा सकती है
फिल्म में काजोल, पृथ्वीराज और इब्राहिम की एक्टिंग देखने लायक है